अगर आप Romantic Love Status in Hindi बेस्ट रोमांटिक स्टेटस हिंदी में ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। www.hindisayar.com अपने प्रियजनों को अपनी भावनाओं को दिखाने और व्यक्त करने के लिए हिंदी भाषा में नवीनतम, शांत हिंदी रोमांटिक एसएमएस प्रदान करता है। अगर आप रोमांटिक होना चाहते हैं तो ये हिंदी रोमांटिक स्टेटस दूसरे व्यक्ति के लिए अपने प्यार “प्यार भरे संदेश” को व्यक्त करने का एक रोमांचक और अच्छा तरीका है। व्हाट्सएप और फेसबुक प्रोफाइल के लिए नवीनतम और पूर्ण हिंदी प्रेम स्थिति / एसएमएस की सूची नीचे दी गई है
Table of Contents
Romantic Love Status in Hindi || रोमांटिक प्रेम स्थिति हिंदी में

मैं दिनभर ना जाने कितने चेहरों से रूबरू होता हूँ,
पर पता नहीं रात को ख्याल सिर्फ तुम्हारा ही क्यों आता है…!!
मैंने कभी सोचा तक नहीं था क़ि ऐसा खुबसूरत दिन भी आयेगा,
मेरे सीने मे बैठा दिल तुम्हारा हो जायेगा…!!
मोहब्बत की महफ़िलों में खुदगर्ज़ी नहीं चलती,
कम्बख़त मेरे ही दिल पे मेरी मरज़ी नहीं चलती..!!

क्यों बार बार देखते हो, आईने को तुम..
नजर लगाओगे क्या, मेरी इकलौती मोहब्बत को..!!
हल्की हल्की सी हंसी ,साफ़ इशारा भी नहीं,
जान भी ले गए और जान से मारा भी नहीं..!!
आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तख़त क्या किए,
हमने साँसों की वसीयत तुम्हारे नाम कर दी..!!
Khud Aag De Ke Apne Nasheman Ko Aap Hi
Bijli Se Inteqaam Liya Hai Kabhi Kabhi
खुद आग दे के अपने नशेमन को आप ही
बिजली से इन्तेकाम लिया है कभी कभी
Gulon Ne Saaye Mein Aksar Tadpa Hun
Qaraar Kaanto Pe Kuchh Aisa Paa Liya Maine
गुलों के साये में अक्सर तड़पा हूँ
करार कांटों पे कुछ ऐसा पा लिया मैंने
ऐ खुदा जब तू मुझे बनाएगा
थोड़ी सी मिट्टी उसकी भी मिला देना,
तू मुझे उसका तो नही बना सका
तो उस जैसा मुझे बना देना।
जिंदगी में कुछ हासिल करनी हैं तो kabiliyat बढ़ाए,
किस्मत की रोटी तो kutte को भी नसीब हो जाती है।
Romantic Love Status in Hindi

बहुत #क्यूट होते है वो #कपल..
जहा #प्यार के साथ #दोस्ती भी हो !!
तेरी #स्माइल का भी क्या #कहना मेरी #जान,
ये वो #चीज है जिसपे मै अपनी #जान तक #कुर्बान कर दू !!
बेबी सुनो.. जैसे #ईस्ट और #वेस्ट है,
वैसे ही #अपनी _जोड़ी सबसे #बेस्ट है !!
कोई नाम ले ले आपका तो
चेहरे पर मुस्कान आ जाती है
फिर दिन से रात कब गुज़र जाता है
आपके ख्यालों में पता ही नहीं चलता

हज़ार बार देख कर भी दिल ना भरा
हर बार लगता है बस “एक #बार और”
कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे होते है
चाहे वो तकलीफ कितनी भी दे,
पर सुकून उसी के पास मिलता है
जब भी होता हूँ साथ तेरे मैं
तो ये वक़्त बहुत तेज़ी से भागने लगता है
दुआ है उस रब से जिसने मोहब्बत बनाई
थम जाये ये वक़्त
जब मैं हूँ अपने महबूब के साथ
दिल लगाने की चीज़ नहीं होती, इश्क़ करने की वजह नहीं होती,
जब एक दफा मोहब्बत हो जाए फिर मोहब्बत हर किसी से नहीं होती।
अगर तुम अच्छे से जिओ तो मैं चाँद की तरह रोशनी दूँगा,
अगर तुम मुझे अपना समझोगे,
तो मैं तुम्हारे मन की तरह बनूँगा,
नदी के मुहाने की तरह,
तुम्हारा ई मैं तुम्हारा सादृश्य हूँ,।
थोड़े #गुस्से वाले थोड़े #नरम हो तुम,
पर जैसे भी हो #पागल मेरी जान हो तुम !!
Romantic Love Status in Hindi

चाय गरम #बिस्कुट नरम.. जानू एक #_Kissi देने में #काये की शर्म !!
तुम अगर #_Kissi करोगी तो #_Hug भी करना पड़ेगा..
अब हमारे #मासूम से प्यार में #जानू इतना सा G.S.T भरना पड़ेगा !!
#जान बोलो किस तरह से #मनाऊ तुम्हे..
#होंठो पे होंठ रख दू.. या अपने #गले लगाऊ तुम्हे !!
तुमसे बात करने के लिए मैं नींद भी छोड़ देता हूँ,
जिसमे तुम मेरे साथ ना हो उस ख्वाब को तोड़ देता हूँ।
तुम्हारे कहने पर भी तुम्हें छोड़कर नहीं जाएंगे मरते दम तक तुम्हारे साथ निभाएंगे।
प्रेम और आस्था दोनो पर ही किसी का जोर नही ये मन जहाँ लग जाए वही पर रब नजर आता है

सुनो मेरी जान तुम मेरे लिए बहुत खास हो, इतनी जरुरी हो मेरे लिए जैसे जीने के लिए साँस हो।
नहीं चाहिए मुझे कुछ और तुमसे, बस तुम मेरे थे और हमेशा मेरे ही रहना।
हमको इशारे समझ नहीं आते और वो है की आँखों से ही बात करते हैं।
सफर वो अच्छा होता है, जिसमें हमसफ़र मनचाहा होता है।
मेरा #पागल सा प्यार हो तुम,
इस #दिल के एक #लौते _हकदार हो तुम !!
कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुमने हमें कितना चाहा और कितना चाहते हो,
हमें तो ये पता है कि हमने तुम्हें चाहा है और बेपनाह चाहते हैं।
निशाँनियाँ मत माँगा करो मोहब्बत में
बड़ी तौहीन होती है
दीवानगी से बढ़ के भला क्या कोई निशानी होगी
Romantic Love Status in Hindi || रोमांटिक प्रेम स्थिति हिंदी में

रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं।
चलो खो जाते हे फिर से उन सपनो में
जहाँ तेरा और मेरा मिलन होगा
बिना अपनो के, हसीन सपनो में
“तू कोई मुलाकात ना सही,
इक एहसास ही बनके आ जाना!
कोई इश्क़ ना सही इक अधूरा
ख़्वाब ही बनके आ जाना।”
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम
कल ही तो तौबा की मैंने शराब से.. कम्बख्त मौसम आज फिर बेईमान हो गया।

हम तो जमाने के डर से इज़हार नहीं करते और आप कहते हो कि हम प्यार नहीं करते..
प्यार ही करना सीखा है नफरत की कोई जगह नहीं, तू ही है इस दिल में किसी और के लिए जगह नहीं
ऐ खुदा उसकी हर तमन्ना को पूरी करना, उसका मासूम सा चेहरा है, आँखों में आंसू न आने देना
अगर इजाज़त हो तो क्या कैद कर लू मैं आपकी ऊँगली को मोहब्बत की अंगूठी में।
निष्कर्ष (Romantic Love Status in Hindi)
उम्मीद है कि यह Romantic Love Status in Hindi आपको पसंद आई होगी अगर हां! तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ अधिक से अधिक शेयर करें। और अन्य शायरी, WhatsApp Status, Hindi Shayari, Love Shayari , सच्ची दोस्ती शायरी, Quotes , पर हमारे अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को दोबारा से जरूर विजिट करें।