लोग भूल जाते है शायरी: दिल को छू लेने वाली हिंदी शायरी (Hindi Shayari) आपको यहां पढ़ना अच्छा लगेगा। आज मैं आप लोगों के साथ शेयर करने वाला हूं “अक्सर लोग भूल जाते है शायरी” Hindi Shayari, WhatsApp Status, Facebook Status & S.M.S. आदि का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।
हमारे साथ भी जिंदगी में ऐसा कई बार हुआ है, इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं “लोग भूल जाते है शायरी(Log Bhool Jate Hai Shayari) ” इसे पढकर आपको भी काफी अच्छा लगेगा।
Table of Contents
अक्सर लोग भूल जाते है शायरी || bhul jane ki shayari
अक्सर लोग भूल जाते है उन बातो को जिन्हे सोच कर अब भी ,कुछ लोगो की आँख से आँसू निकल आया करते है ।
बेपरवाह प्यार किया था मगर,वो बड़ी दगाबाज निकली ,भुला कर मेरी यादों को वो जालिम ,बड़ी धोखेबाज निकली।
दिल तोड़ कर हमारा तुमको राहत भी न मिलेगी,
हमारे जैसी तुमको कहीं चाहत भी न मिलेगी,
यूँ इतनी बेरुखी न दिखलाइये हमें,
हम अगर रूठे तो हमारी आहट भी न मिलेगी।
न तो गमो को छुपा रहे है,
न तो भूलने की कोशिश कर रहे है,
बस तुमसे दिल लगाने की जुर्म में,
खुद को तकलीफ दिए जा रहे है.
बहुत अच्छा टाइम पास किया,
जब चाचा याद किया,
जब चाचा बात किया, और
जब चाचा भुला दिया.
कुछ लोग भूल जाते है शायरी || Kuch Log Bhul Jate hain Sad Shayari
कुछ लोग बड़े कमीने होतेअपना अपना कह कर पास तो बड़े आते हैपर थोड़ा वक्त निकलते ही अपनों को भूल जाते है
आंसुओ के मोती को अक्सर अकेले हीधागे में पिरोया करते थे।उनको याद कर हर उस वक्त बड़ा रोया करते थे।
Bhul jana Hindi shayari
माना आपको प्यार की कदर नहीं थी मगर
दिल तो रख लिया होता
इतनी जल्दी भूल गए उस प्यार को अरे
थोड़ा सब्र तो कर लिया होता
जख्म पे और जख्म देकर
मुझे और रुलाओगे
मेरे हालत देखकर लगता है तुम भी
मुझे भूल जाओगे।
भूल गए वो दिन भी क्या दिन थे,जब मेने आपको फूल दिया था।और आपने थपड़ के साथ मुझसे ,प्यार का इजहार किया था।
छोड़कर जाने वाली शायरी in Hindi 2022
जिन्हे अपना कह कर हम और को जलाते है ,अक्सर वहीं सपना समझ कर हमे भूलते है।
कुछ लोग बड़े कमीने होते ,अपना अपना कह कर पास तो बड़े आते है,पर थोड़ा वक्त निकलते ही अपनों को भूल जाते है।
आंसुओ के मोती को अक्सर अकेले ही ,धागे में पिरोया करते थे।उनको याद कर हर उस वक्त बड़ा रोया करते थे।
लोग कहते है भूल जाओ उसे,कितना आसान है ना मश्वरा देना.
भूलना नहीं चाहता हु तुझे इसलिए,अब लिखने लगा हूँ,माँ ठीक कहती है,लिखने से याद देर तक याद रहता है।
लोग कितनी जल्दी भूल जाते है WhatsApp शायरी 2022
बहुत ख़ास थे कभी,नज़रों में किसी के हम,मगर नज़रों के तकाज़े बदलने में देर नहीं लगती।
किसी को भूलना जरूरी नहीं होता,
बस उसकी यादो को छुपा कर मुस्कुराना सिख़लो।
आज याद आया की में तुम्हे भूल गई हूँ,
लेकिन फिर याद आया कि तुम्हारा भूल जाना भी
क्यों याद आया.
अजीब सबूत माँगा है मेरी मोहब्बत का,
की भूल जाऊ तोह में मनु की मुझसे मोहब्बत है.
जख्म तो हम भी अपने दिल में
तुमसे गहरे रखते हैं,
मगर हम जख्मों पे
मुस्कुराहटों के पहरे रखते हैं।
Akshar Log Bhool Jate Hai Shayari for facebook 2022
वह छोड़ कर मुझे किसी और के पास चली गई,
भुला दिया होगा मेरा प्यार उसने, तभी दूर चली गई.
जिनकी औकात होती है वो दिमाग में रहते है,
और जिसमे कोई बात हो तो वो दिल में,
अब तुम ही बताओ क्योकि,
मुझे तो तुम्हारा नाम तक याद नहीं.
हार्ट टचिंग शायरी मैसेज इन हिंदी
कितने मतलबी हैं हम, कि अपना ही घर देखते हैं !
गर जलता है घर किसी का, तो अपने हाथ सेकते हैं !
पल भर में जो टूट जाए वो कसम नहीं,
आप को भूल जाए वो हम नहीं,
आप हमें भूल जाएं इस बात में दम नहीं है,
क्यों के आप हमें भूल जाओ इतने बुरे हम नहीं।
तुझे भूलकर भी ना भूल पायेंगे हम,
बस यही एक वादा निभाएंगे हम,
मीटा देंगे खुद को भी जहां से लेकिन,
तेरा नाम दिल से ना मीटा पायेंगे हम।
हम असा करते हैं की आप को हमारी ये लेटेस्ट अक्सर लोग भूल जाते है शायरी(Akshar Log Bhool Jate Hai) पसंद आया होग। हमारी प्रयाश ये रहता है की हम आप को नयी नयी शारो शायरी आप तक पहचय। अगर आप को हमारी हिंदी शायरी पसंद आरहाहे तो अपनी मित्रो को साथ शेयर जरूर करे