अगर आप खास दोस्त के लिए शायरी(Khas dost ke liye Shayari) इन हिंदी सर्च कर रहे हैं तो आपकी तलाश यहीं खत्म हो जाती है क्योंकि यहां हम आपके लिए खास दोस्त के लिए शायरी और दोस्त शायरी का जबरदस्त WhatsApp Status Collections लेके आये है।
हमने इन सच्ची दोस्ती शायरी को चुना है ताकि आपको अपनी दोस्ती का इजहार करने का एक तरीका मिल सके क्योंकि हम जानते हैं कि दोस्ती अमूल्य है, इस तरह व्यक्त करना आसान नहीं है, उन्हें अपने दोस्त के साथ साझा करें।
खास दोस्त के लिए शायरी || सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है
तुमपर लिखना कहा से शुरू करू, अदा से करू या हया से करू
तुम्हारी दोस्ती इतनी खूबसूरत हैं पता नहीं की तारीफ दवा से करूँ
या दुआ से करू।
“खुदा ना करे मेरा दोस्त,
मुझसे रूठ जाए,
हम ऐसे दोस्त नहीं हैं जो,
लोगों की बातों में आकर टूट जाए।
“छोटी सी बात पर नाराज मत होना,
भूल हो जाए तो माफ कर देना,
नाराज तब होना जब रिश्ता तोड़ देंगे,
क्योंकि ऐसा तब होगा जब हम दुनिया छोड़ देंगे।”
“कौन किस से चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस इतना जानते हैं,
हर रिश्ता मोती और हर दोस्त कोहिनूर होता है।”

“आदत अलग है हमारी दुनिया वालों से काम दोस्त रखते हैं
मगर लाजवाब रखते हैं।
बेशक हमारी दोस्ती की माला छोटी हैं ,पर फूल उससे सारे गुलाब रखते है। “
हमारी दोस्ती को किसी की नज़र ना लग जाए!!
रहें हमेशा साथ कभी दूरी ना होने पाए!!
बस यूं ही रहे तेरा मेरा साथ हमेशा,
इस दोस्ती को पूरी उम्र लग जाए!!
महसूस होती है तेरे हर एक दर्द को!!
नाज होती है मुझे तेरी मेरी दोस्ती को!!
अब बिछड़ेंगे ना हम दो दोस्त,
भरोसा तुझपर कल से भी ज़्यादा आज मुझको!!
दोस्ती नज़ारों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं,
चाँद-सितारों से हो तो जन्नत कहते हैं,
हसीनों से हो तो मोहब्बत कहते हैं,
और आपसे हो तो उसे किस्मत कहते हैं।
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है !
Table of Contents
जिगरी दोस्त शायरी || खास दोस्त के लिए शायरी
दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का !
अगर दोस्ती में कोई गलती हो जाये उसे जरूर सुधार लेना,
मगर अपनी दोस्ती को कभी खोने नही देना,
और अगर दोस्त हो सबसे ज़्यादा प्यारा,
तो उसे चैन की नींद सोने नही देना !
आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है !
दुनिया में समझाने के लिये दोस्ती सबसे कठिन चीज है
ये वह नही है जिसे आप स्कूल में पढ़ते हो
लेकिन यदि आपने कभी दोस्ती का मतलब नही सीखा
तो आपने ज़िन्दगी में कुछ भी नही सिखा !
“कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता,
दोस्ती में दुरी तो आती रहती हैं,
पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता.”

आपकी दोस्ती ने मुझे जीना सिखा दिया,
रोते हुए इस दिल को हँसना सिखा दिया,
कर्ज़दार हो चुके हैं हम अब उस खुदा का,
जिसने आप जैसे यार को हमसे मिला दिया।
ज़ख्म ज़माने ने दिए दाग दुनिया से मिले,
हमको ये तोहफे तुमको दोस्त बनाने से मिले।
गम को बेचकर खुशी खरीद लेंगे,
ख्वाबो को बेचकर जिन्दगी खरीद लेंगे,
होगा इम्तहान तो देखेगी दुनिया,
खुद को बेचकर आपकी दोस्ती खरीद लेंगे..!!
कुछ वक़्त का इंतज़ार मिला मुझको,
पर खुदा से बढकर यार मिला मुझको,
न रही तमन्ना किसी जन्नत की मुझे,
तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला मुझको..!!
खुदा करे फिर से वही शाम हो जाये,
जंहा अपने दोस्तों के साथ एक जाम हो जाये,
मिलना बिछड़ना तो ये कुदरत का खेल है,
पर बिछड़े हुए दोस्तों को मिलाना भी कुदरत का मेल हैं..!!
पुराने दोस्त पर शायरी || खास दोस्त के लिए शायरी 2022
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर..!!
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिस्ता इस जमाने में,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नोट फॉर सेल है..!!
जब पता लगता है कि हम दोस्तों की दोस्ती से,
कोई जलता है फिर तब तक शकुन नहीं आता,
जब तक हम अपनी हरकतों से उसे थोड़ा और ना जला लें..!!
हर खुशी से खूबसूरत तेरी शाम कर दूँ,
अपना प्यार और दोस्ती तेरे नाम कर दूँ,
मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी ऐ दोस्त,
हर बार ये ज़िन्दगी तुझ पे कुर्बान कर दूँ..!!
इश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ है,
इश्क़ मेरा रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा अपनी सारी ज़िन्दगी,
मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है।

दिल से निकली बात दिल को छू जाती है।
ये अक्सर अनोखी बात रह जाती है।
कुछ लोग दोस्ती के मायने बदल देते है।
पर किसी की दोस्ती से दुनिया बदल जाती है।
लाख बंदिशे लगा ले दुनिया हम पर,
मगर हम दिल पर काबू नहीं कर पाएंगे,
वो लम्हा आखिरी होगा ज़िन्दगी का हमारा,
जिस दिन हम यार तुझ को भूल जायेंगे।
दोस्त का प्यार दुआ से कम नही होता।
दोस्त दूर हो फिर भी कोई गम नही होता।
प्यार में अक्सर कम हो जाती है दोस्ती ।
पर दोस्ती में प्यार कभी कम नही होता।
सबकी जिंदगी में खुशियां देने वाले,
मेरे दोस्त की जिंदगी में कभी गम ना हो,
उसको मुझसे भी अच्छा दोस्त मिले,
तभी जब दुनिया में कम ना हो।
कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,
होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी।
दोस्ती की कीमत शायरी || khas dost ke liye shayari 2022
सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते।
आँसू बहने पर एहसास होता है,
दोस्ती के बिना ज़िन्दगी उदास होता है,
उम्र हो आपकी सितारों जितनी लंबी,
आप जैसे दोस्त किसी के पास कहाँ होता है।
तकदीर लिखने वाले एक एहसान कर दो,
मेरे दोस्त की तकदीर मैं एक और मुस्कान लिख दो,
न मिले कभी दुख दर्द उसे,
आप चाहो तो उसकी किस्मत मैं मेरी जान लिख दो।
आपकी दोस्ती ने मुझे जीना सिखा दिया,
रोते हुए इस दिल को हँसना सिखा दिया,
कर्ज़दार हो चुके हैं हम अब उस खुदा का,
जिसने आप जैसे यार को हमसे मिला दिया।
लोग कहते हैं जमीन पड़ किसी को ऊपर वाला नहीं मिलता,
शायद उन लोगो को तुम जैसा दोस्त नहीं मिलता।
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो..!!
मंज़िल पर पहुँच कर लिखूँगा,
मै इन रास्तों की मुश्किलों का ज़िक्र,
अभी तो बस आगे बढ़ने से फुर्सत नहीं..!!
हर खुशी से खूबसूरत तेरी शाम कर दूँ,
अपना प्यार और दोस्ती तेरे नाम कर दूँ,
मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी ऐ दोस्त,
हर बार ये ज़िन्दगी तुझ पे कुर्बान कर दूँ..!!
कुछ वक्त का इंतजार मिला मुझको,
जिंदगी से बढ़कर यार मिला मुझको,
ना रही तमन्ना किसी जन्नत की मुझे,
तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला मुझको।
हमारी अदालत में सोच समझकर कदम रखना यारो,
यहां धोखा देने वालों की जमानत नहीं होती।
शायरी दोस्ती की याद || सच्ची दोस्ती शायरी
यादों से ज़िन्दगी खूबसूरत रहेगी,
निगाहों में हर पल ये सूरत रहेगी,
कोई न ले सकेगा कभी आपकी जगह
दोस्त हमेशा आपकी ज़रुरत रहेगी।
मेरे दोस्तों का एक ही निशाना है
उन्हें अपने दुश्मनो की कह के जलाना है।
बिगड़ी हुई ज़िंदगी की बस इतनी सी कहानी है,
कुछ तो था में पहले से ही कमीना,
बाकी मेरे दोस्तों की मेहरबानी है।
बातें तो बहुत थी पर हर पास नहीं था कोई सुनने को,
दूर होकर भी दिल के पास हो तुम,
याद किया एक पल तुमको दोस्त,
तो दूसरे पर तुम मेरे साथ थे।
अपनी दोस्ती का ऐसा तराना होगा,
याद करेगी दुनिया हमें,
ऐसा हमारा दोस्ती का फसाना होगा।